JAC board pariksha 10th class Hindi medium
4. भूमंडलीकृत विश्व का बनना
(The Making of a Global World)
लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. 19वीं सदी में यूरोपीय लोग भागकर अमेरिका क्यों जाने लगे थे ?
उत्तर―(i) 19वीं सदी तक यूरोप में गरीबी और भूख का साम्राज्य था।
(ii) नगरों में भीड़ थी और वहाँ भयानक रोग व्यापक रूप में फैले हुए थे।
(iii) धार्मिक विवाद आम थे और धार्मिक असंतुष्टों को दौडत किया जा रहा था। अतः लोग यूरोप छोड़कर अमेरिका में प्रवास करने लगे थे।
प्रश्न 2. अफ्रीकी मजदूरों को प्रशिक्षित करने तथा कब्जे में रखने के लिए यूरोपीय मालिक क्या ढंग अपनाते थे?
उत्तर―(i) भारी टैक्स लगाए जाते जिन्हें चुकाने के लिए बागानों तथा खानों में वेतन के लिए मजदूरी करनी पड़ती थी।
(ii) किसानों को उनकी जमीन से हटाने के लिए उत्तराधिकार कानून भी बदल दिए गए । अब परिवार के केवल एक सदस्य को पैतृक संपत्ति मिलेगी और अन्य लोगों को श्रम बाजार में धकेला जाता था।
(iii) खानकर्मियों को बाड़ों में बंद कर दिया जाता और उनके स्वतंत्र घूमने-फिरने पर पाबंदी लगा दी गई।
प्रश्न 3. उदाहरण देकर गिरमिटिया श्रमिक (Indentured labour)का अर्थ स्पष्ट कीजिए।
उत्तर―यह एक प्रकार की बंधुआ मजदूरी होती थी जिसके अनुसार मालिक किसी मजदूर व्यक्ति को विशेष समय और धन के अनुबंध पर किसी भी देश या घर में काम करवाने के लिए प्रयुक्त कर सकता था।
19वीं सदी में लाखों भारतीय तथा चीनी मजदूर विश्व के विभिन्न भागों के बागानों, खानों, सड़कों तथा रेलवे निर्माण परियोजनाओं में काम करने के लिए
Science/ विज्ञान
👉 My youtube channel Uttam bedia gps
✅ अन्य चैप्टर का क्वेश्चन आंसर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.....!!💕
👉 प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन 10th क्लास
👉 3. विद्युत (electricity) 10th class
👉 मानव नेत्र रंग बिरंगा 10th class
👉 रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण (chemical reactions and equation)
👉 विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव 10th class
👉 धातु और अधातु (metal and nonmetal )10th
👉 अम्ल, क्षारक एवं लवण (acid, base and salt) 10th
👉 कार्बन एवं उसके यौगिक (C and their compounds)
👉 तत्वों का वर्गीकरण (classification of element)
👉 जैव प्रक्रम (biological process)
👉 नियंत्रण एवं समन्वय (control and coordination)
👉 Work from home /part & full time age 18+
Not getting a job means that life has given you an opportunity to become a boss. Start where you are. Use what you have. Do what you can.|Believe you can and you're halfway there.|Do something today that your future self will thank you for." @2025uttam India Development.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें